Join WhatsApp
Join Now
Join Telegram
Join Now

Haryana Labour Copy: घर बैठे बनाये हरियाणा मजदूरी कॉपी अभी करें अप्लाई

Haryana Labour Copy: हरियाणा सरकार के द्वारा शुरू की गई योजना हरियाणा लेबर कॉपी योजना श्रमिकों के लिए शुरू की गई है इसके अंदर हरियाणा के श्रमिकों को लाभ दिया जाएगा और यह योजना हरियाणा श्रम विभाग द्वारा शुरू की गई है

हरियाणा लेबर योजना हरियाणा श्रम विभाग के द्वारा शुरू की गई योजना है जिसकी विस्तृत जानकारी प्रदान करेगे योजना की संपूर्ण जानकारी आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताई जाएगी

Haryana Labour Copy Apply Online Overview

योजना का नामहरियाणा लेबर डिपार्टमेंट योजना
लांच कीहरियाणा सरकार
उद्देश्यसभी श्रमिकों के लिए लाभ प्रदान करना।
लाभार्थीहरियाणा के श्रमिक
आधिकारिक वेबसाइटhrylabour.gov.in

Haryana Labour Copy Apply Online के लाभ

  • योजना का लाभ हरियाणा के श्रमिकों को मिलेगी है 
  • सालाना आय कम से कम 180000 से कम होनी चाहिए 
  • इस योजना का लाभ पाने वाले श्रमिकों का नाम किसी दूसरी योजना के साथ नहीं होना चाह

इस योजना में निम्नलिखित कार्यक्रम शामिल है

  1. प्रधानमंत्री महिला श्रमिक सम्मान योजना
  2. मातृत्व भत्ता
  3. विधवा पेंशन योजना
  4. बाल विवाह के लिए वित्तीय सहायता
  5. औजारों की खरीद के लिए सब्सिडी
  6. योजना का लाभ हरियाणा के सभी श्रमिक वर्ग उठा सकते हैं।

    हरियाणा मजदूरी कॉपी की योजनाओं की लिस्ट

    • विधवा पेंशन – ₹2,000 – ₹3,000
    • व्यवसायिक/तकनीकी संस्थानों में हॉस्टल सुविधा हेतु वित्तीय सहायता – ₹20,000
    • कोचिंग कक्षाओं के लिए वित्तीय सहायता – ₹20,000
    • मातृत्व लाभ – ₹36,000
    • पितृत्व लाभ – ₹21,000
    • औजार खरीदने हेतु उपदान – ₹8,000
    • मुख्यमंत्री महिला श्रमिक सम्मान योजना – ₹5,100
    • सिलाई मशीन योजना – ₹3,500
    • साइकिल योजना – ₹3,000
    • कन्यादान योजना – ₹51,000
    • बच्चों की शादी पर वित्तीय सहायता (सुपुत्री) – ₹50,000
    • बच्चों की शादी पर वित्तीय सहायता (सुपुत्र) – ₹21,000
    • बच्चों की शादी पर वित्तीय सहायता – ₹50,000
    • कन्यादान योजना – ₹51,000
    • शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता – ₹8,000 – ₹20,000
    • प्रोफेशनल/टेक्निकल कोर्सेज के लिए वित्तीय सहायता – ₹20,000
    • कामगारों के मेधावी बच्चों के लिए प्रोत्साहन राशि – ₹21,000
    • पेंशन की योजना – ₹2,750
    • पारिवारिक पेंशन – ₹500
    • मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना – ₹5,00,000
    • मृत्यु सहायता – ₹2,00,000
    • दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायता – ₹15,000
    • मुफ्त भ्रमण सुविधा – ₹10,000
    • अश्रम बच्चों को वित्तीय सहायता – ₹2,500
    • अपंगता सहायता – ₹1,50,000 से ₹3,00,000
    • अपंगता पेंशन – ₹3,000
    • चिकित्सा सहायता – न्यूनतम मजदूरी के हिसाब से वित्तीय सहायता
    • घातक बीमारियों के इलाज के लिए वित्तीय सहायता – ₹1,00,000
    • मकान की खरीद/निर्माण हेतु ऋण – ₹2,00,000 

    Haryana Labour Copy Apply Online के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स

    • हरियाणा परिवार पहचान पत्र
    • बैंक खाते से लिंक परिवार पहचान पत्र
    • मोबाइल नंबर
    • सभी के आधार कार्ड
    • एक पासपोर्ट साइज फोटो
    • मोबाइल नंबर

    Haryana Labour Copy Apply Online में आवेदन

    • पहले आपको निचे दिए गए वेरिफिकेशन लिंक से अपनी फॅमिली आईडी को वेरीफाई करें।
    • निचे दिए गए रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करना है और अपनी फॅमिली आईडी भरकर आप ऑनलाइन फॉर्म भरना शुरू कर सकते है।
    • आपको जरूरी कागजो को अपलोड करना है।
    • 90 दिन के काम की जानकारी भी देनी होगी।
    • सभी जानकारी भरने के बाद आपको फॉर्म सबमिट कर देना है।
    • आपकी मजदूरी कॉपी वेरीफाई हो जाएगी तो आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा।
    • कॉपी वेरीफाई होने के बाद ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

    Haryana Labour Copy Apply Online के लिए लिंक्स

    Verify Family IDVerify
    Registration Form LinkApply Online Form
    Labour Copy Official WebsiteHRY Labour

    Leave a Comment