हरियाणा में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के चलते बच्चे और अभिभावक सर्दी की छुट्टियां का इंतजार कर रहे हैं. हरियाणा सरकार द्वारा इंतजार खत्म करते हुए सर्दी की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। बच्चों को कुल 15 दिनों की सर्दी की छुट्टियां मिलेंगी। किस तारीख से लेकर किस तारीख तक छुट्टियां मिलेंगे चली जानते हैं।
लगातार गिरते तापमान और सुबह के समय अधिक कोहरे को देखते हुए राज्य सरकारों ने स्कूलों का समय में पहले से ही बदलाव कर दिया था। बता दें की मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के कई जिलों जैसे सिरसा बठिंडा समेत कई दूसरे हिस्से में भी शीत लहर का अलर्ट जारी किया था।
दिसंबर महीने में तीन लगातार छुट्टियां
बता दें कि हरियाणा के सरकारी और निजी स्कूलों में 25 दिसंबर से क्रिसमस की छुट्टियां स्टार्ट हो रही हैं जिसके चलते लगातार दो दिनों तक उधम सिंह जयंती और गुरु गोविंद सिंह जयंती की छुट्टियां रहेगी. 28 दिसंबर को रविवार की छुट्टी रहेगी. इस तरह से लगातार तीन दिनों की बच्चों को छुट्टियां रहेगी
सर्दी की छुट्टियां
हरियाणा में सर्दी की छुट्टियां 1 जनवरी 2026 से शुरू होकर 15 जनवरी 2026 तक चलेंगी। शिक्षा विभाग की तरफ से सभी स्कूलों को निर्देश जारी किए गए हैं कि शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक गतिविधियों का कैलेंडर विंटर ब्रेक को ध्यान में रखकर तैयार किया जाए. छुट्टियों के बाद बोर्ड परीक्षा के लिए ज्यादा समय नहीं बचेगा इसलिए स्कूलों को सभी जरूरी तैयारी करने के निर्देश जारी किए गए हैं
हरियाणा सर्दी की छुट्टियों का ऑफिशल नोटिफिकेशन

